Uttar Pradesh: पिछले कुछ अरसे से उत्तर प्रदेश में कई जिलों में प्राचीन और बंद मंदिरों के मिलने की खबरें आ रही हैं. प्रशासन लगातार इन इलाकों में खुदाई करवा रहा है, जिसकी वजह से कई नये नये मंदिरों सामने आ रहे हैं. आइये जानते हैं उत्तर प्रदेश के कुछ ज़िलों के बारे में जहां पुराने और बंद मंदिर मिले.
- संभल ज़िले में दो मंदिरों का खुलासा
उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में दो पुराने बंद मंदिरों का पता चला है. यह दोनों मंदिर मुस्लिम बहुल इलाकों में स्थित है. पहला मंदिर कार्तिकेश्वर मंदिर है, जो 14 दिसंबर को जामा मस्जिद से लगभग डेढ़ किलोमीटर के फासले पर खग्गूसराय में पाया गया. दूसरा मंदिर हयात नगर के इलाके सरायतरीन में मिला है.
2. अमेठी में 120 साल पुराना शिव मंदिर मिला
अमेठी ज़िले में एक प्राचीन शिव मंदिर का खुलासा हुआ है. यह मंदिर तकरीबन 120 साल पुराना बताया जा रहा है. हालांकि, आरोप यह है कि पिछले कुछ सालों से दूसरे समुदाय के लोगों ने इस मंदिर पर कब्ज़ा कर लिया था और पूजा पाठ पर पाबंदी लगा दी थी. प्रशासन इस मंदिर का पुननिर्माण कर रहा है ताकि पूजा दोबारा से शुरू की जा सके.
3. चंदौसी में बांके बिहारी और महादेव का मंदिर खुला
उत्तर प्रदेश के चंदौसी शहर में भी एक अहम खुलासा सामने आया है. यहाँ मुस्लिम बहुल इलाके में स्थित बांके बिहारी और महादेव के मंदिर को फिर से खोला गया है. कृष्ण कुमार, जो इन मंदिरों के संरक्षक रहे हैं, उन्होंने बताया कि 2010 तक इन मंदिरों में नियमित पूजा होती थी, लेकिन इसके बाद बांके बिहारी की मूर्ति और शिवलिंग को खंडित कर दिया गया था.
4. मुज़फ्फरनगर ज़िले में खंडहर हुआ शिव मंदिर
मुज़फ्फरनगर ज़िले के लद्धावाला इलाके में स्थित एक शिव मंदिर पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गया है. इस मंदिर की स्थापना 1970 में हुई थी और 1992 तक यहाँ पूजा होती थी.
5. बुलंदशहर ज़िले के खुर्जा में 50 साल पुराना मंदिर मिला
खुर्जा में भी एक मंदिर मिला जो की 50 साल पुराना है. यह मंदिर 1990 के आसपास के दंगों के बाद बंद हो गया था, लेकिन अब हिंदू संगठनों ने प्रशासन से इसमें फिर से पूजा शुरू करने की मांग की है.
6. अलीगढ़ में दो मंदिर मिले
अलीगढ़ ज़िले में भी दो पुराने मंदिरों का खुलासा हुआ है. पहले मंदिर का पता दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के एक मुस्लिम बहुल इलाके में चला. दूसरा मन्दिर बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सराय रहमान इलाके में पाया गया.
7. कानपुर में भी मंदिरों का खुलासा
उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर में भी दो मंदिरों का पता चला है, जो कि मुस्लिम बहुल इलाके में स्थित थे. जब इन मंदिरों का जीर्णोद्धार किया गया, तो पता चला कि एक मंदिर से शिवलिंग गायब है और दूसरे मंदिर में कारखाना चलाया जा रहा था.
8. काशी में भी मिला एक मंदिर
वाराणसी, जिसे काशी के नाम से भी जानते हैं, वहां भी एक बंद पड़ा मंदिर मिला है. यह मंदिर मुस्लिम बहुल इलाके में स्थित था और सनातन रक्षक दल के सदस्य दावा कर रहे हैं कि यह मंदिर 250 साल पुराना है. पिछले 40 सालों से इस मंदिर पर ताला लगा हुआ था, लेकिन अब इस मंदिर में दोबारा से पूजा करने की मांग की जा रही है.