Tuesday, April 29, 2025
No menu items!

अकोला दंगो में APCR की टीम ने पीड़ित मुस्लिम नौजवानों की लीगल सहायता की.

अकोला कोर्ट मे आज APCR की तरफ से एडवोकेट शोएब इनामदार (सेक्रेटरी APCR महाराष्ट्र), सीनियर एडवोकेट जफर खान, एडवोकेट रियाज़ कुरेशी (जॉइंट सेक्रेटरी APCR अकोला), एडवोकेट जावेद , एडवोकेट गुफरान बेहलीम , एडवोकेट अशर, एडवोकेट सिराज खान ने रिमांड का विरोध करते हुए सफलतापूर्वक पैरवी की।

Must Read

महाराष्ट्र: कल दिनांक 07 अक्टूबर अकोला मे एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर युनुस बेनीवाले नामी व्यक्ति की एक टू व्हीलर को टक्कर लगने के कारण हरिहर पेठ एरिया के निवासियों ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर की जमकर पीटाई की इस पिटाई को एक पत्रकार मोहसिन कवर कर रहा था उसकी गाड़ी जला दी गई ऑटो ड्राइवर का ऑटो रिक्शा जला दिया गया जिसके कारण उस एरिया का माहोल सांप्रदायिक होगया दो गुटो के बीच पत्थर बाजी हुई उसके बाद पुलिस एक्शन मे आई और एक तरफा कारवाई कर के गैर कानूनी तरीके से मुस्लिम नौजवानों को घर मे घुसकर हिरासत मे लिया करीब 28 नौजवनों पर bailable धाराएं लगाई गई और 4 पर non bailable ,जबके 6 गैर मुस्लिमों पर सिर्फ  बेलेबल धाराएं लगाई गई हैं।

अभी तक कुल चार FIR दर्ज हुई हैं।

एक 12 साल के बच्चे को पुलिस ने घर मे घुसकर बहोत गंभीर तरीके से मारा बच्चे के माता पिता बहुत घबरा रहे थे शिकायत दर्ज करने के लिए मज़हर फारूक (sec APCR अकोला) रिज़वान अहमद (पत्रकार व मेम्बर APCR अकोला) ने शहर के सामाजिक व सियासी मेंबरान को जमा करके हौसला दिलाया और पुलिस थाने मे शिकायत दर्ज करवाई। साथ ही 90 से 95 मुस्लिम महिलाओं को भी थानेदार के पास भेजा असल दोषियों पर कारवाई करने पर दबाव डालने के लिए। APCR अकोला चैप्टर की ऑनलाइन मीटिंग भी ली गई।

करीब 4 बजे 22 मुस्लिम और 6 गैर मुस्लिम नौजवानों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जिसमे तीन मुस्लिम नौजवानों पर नॉन bailable धाराएं लगने के कारण दो दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड मिला और बाकी सभी को एनसीआर मिला कुछ आज ही ज़मानतदार देकर रेहा हो गए।

अकोला कोर्ट मे आज APCR की तरफ से एडवोकेट शोएब इनामदार (सेक्रेटरी APCR महाराष्ट्र), सीनियर एडवोकेट जफर खान, एडवोकेट रियाज़ कुरेशी (जॉइंट सेक्रेटरी APCR अकोला), एडवोकेट जावेद , एडवोकेट गुफरान बेहलीम , एडवोकेट अशर, एडवोकेट सिराज खान ने रिमांड का विरोध करते हुए सफलतापूर्वक पैरवी की।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

वक्फ संशोधन एक्ट पर केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाख़िल.

New Delhi: वक्फ संशोधन अधिनियम पर केंद्र सरकार ने 25 अप्रैल 2025 को हलफनामा दाखिल कर दिया है और...

More Articles Like This