New Delhi: मोबाइल टैरिफ में होने वाला इजाफा देशभर में लागु हो गया है. Jio, Airtel, और Vi तीनों कम्पनियों ने अपने टैरिफ प्लान को बढ़ने के लिए पहले एक साथ बैठक की उसके बाद तीनों ने फैसला किया कि मोबाइल रिचार्ज में बढ़ोत्री की जाएगी.
देश भर में 109 लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, उनमे Reliance Jio के उपभोगता की संख्या सबसे अधिक 48 करोड़ लोग हैं जबकि दूसरे नंबर पर Airtel के यूज़र्स हैं जिनकी संख्या 39 करोड़ है, जबकि तीसरे नंबर पर वोडोफोन आइडिया के पास हैं, इनकी संख्या 22 करोड़ 37 लाख के आस पास है.
तीनों कम्पनियों की तरफ से बढ़ाए गए चार्ज को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मोदी सरकार ने इन तीनों कम्पनियों को रिचार्ज की बढ़ोत्री को क्यों मंज़ूरी दी. इस के बारे में सरकार जवाब दे. उनहोंने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह मोदी सरकार का तीसरा प्रसाद है.
Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) ने एक रिपोर्जाट में नकारी दी कि सेल फोन कम्पनियां अपने हर सेल फोन यूज़र से हर महिना 152 रु से अधिक कमाती हैं. आप को बाते दें कि Reliance Jio ने अपनी दरें 12% से बढ़ा कर 27% कर दिया, वहीँ Airtel ने 11% से बढ़ा कर 21% कर दिया है. इसी तरह वोडोफोन आइडिया ने भी 10% से बढ़ा कर 24% कर दिया है.
इस तरह तीनों कम्पनियों के अपने टैरिफ प्लान को बढ़ने से 109 करोड़ लोगों पर 34 हज़ार करोड़ रु से भी अधिक का भार पड़ेगा.