Friday, March 14, 2025
No menu items!

जानिए दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलोन मस्क के रोचक जीवन के बारे में.

बिजनेस के साथ मस्क ने अपने पर्सनल जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे. उनहोंने अपनी कॉलेज की गर्लफ्रेंड रही कनाडा की लेखिका जस्टिन विल्सन से 2000 में शादी कर ली. शादी के बाद एलॉन मस्क की पत्नी जस्टिन विल्सन ने एक बेटे को जन्म दिया लेकिन उनका पहला ही बेटा नेवाडा एलेग्जेंडर केवल ढाई महीने में एक बीमारी के चलते ज़िन्दगी की जंग हार गया. उसके बाद मस्क और उनकी पत्नी ने आईवीएफ के माध्यम से बच्चे पैदा करने का फैसला किया. दोनों का 2008 में आखिरकार तलाक हो गया.

Must Read

एलन मस्क दुनिया से सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मस्क की संपत्ति 20 लाख करोड़ रुपए से भी अधिक है. एलोन मस्क ने न केवल ट्विटर को खरीद लिया बल्कि वह इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल कंपनी टेस्ला के भी मालिक हैं. यही नहीं बल्कि अन्तरिक्ष की दुनिया में काम करने वाली कम्पनी स्पेस एक्स भी एलोन मस्क की ही मिलकियत में है.

एलोन मस्क मूल रूप से अमेरिका के हैं लेकिन उनके पिता साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में रहते थे तो वहीँ 28 जून 1971 को एलोन मस्क का जन्म हुआ. मस्क के पिता साउथ अफ्रीका में गोरी नस्ल के व्यक्ति हैं जबकि उनकी माँ कनाडा की मॉडल और एक लेखिका हैं.

तीन भाई बहनों में एलोन मस्क सबसे बड़े हैं. मस्क ने 1997 में पेंसल्वेनिया यूनिवर्सिटी से बैचलर आफ आर्ट्स फिजिक्स में ग्रेजुएशन की और इकोनॉमिक्स में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की उसके अलावा उन्होंने मैटेरियल साइंस में पीएचडी भी किया है.

मस्क ने पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी भी ज्वाइन की लेकिन बहुत दिनों तक नौकरी नहीं कर सके और आख़िरकार अपने बिजनेस की शुरुआत की. मस्क ने कई तरह के बिजनेस में कदम रखा, लेकिन सफलता उन्हें तब मिली जब 2002 में स्पेस एक्स की स्थापना की उसके बाद 2004 में टेस्ला कंपनी में अधिकतम शेयर खरीद कर कंपनी के अध्यक्ष बन गए.

बिजनेस के साथ मस्क ने अपने पर्सनल जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे. उनहोंने अपनी कॉलेज की गर्लफ्रेंड रही कनाडा की लेखिका जस्टिन विल्सन से 2000 में शादी कर ली. शादी के बाद मस्क को मलेरिया हो गया था और 2002 में एलोन मस्क की ज़िन्दगी किसी तरह बच पाई थी.

शादी के बाद एलॉन मस्क की पत्नी जस्टिन विल्सन ने एक बेटे को जन्म दिया लेकिन उनका पहला ही बेटा नेवाडा एलेग्जेंडर केवल ढाई महीने में एक बीमारी के चलते ज़िन्दगी की जंग हार गया. उसके बाद मस्क और उनकी पत्नी ने आईवीएफ के माध्यम से बच्चे पैदा करने का फैसला किया. इस तरह जस्टिन विल्सन को 2004 में जुड़वा बच्चे जबकि 2006 में तीन बच्चे एक साथ पैदा हुए.

इस बीच मस्क और विल्सन के बीच रिश्ते ख़राब हो गए और दोनों का 2008 में आखिरकार तलाक हो गया. जस्टिन विल्सन और मस्क दोनों के कुल 5 बच्चे हुए. तलक के बाद बच्चों की ज़िम्मेदारी दोनों को मिली लेकिन बच्चे माँ जस्टिन विल्सन से ज्यादा करीब हो गए यहाँ तक कि मस्क का एक बेटा जो अब अपना जेंडर बदलवाने के बाद लड़की बन चुका है, और अपना नाम जेवियर से जेना विल्सन कर लिया. उसने अपने पिता एलोन मस्क को धोखेबाज़ बताया है.

जस्टिन विल्सन से तलाक़ के बाद मस्क ने तलुला रायली नाम की एक इंग्लिश एक्ट्रेस को डेट करना शुरू किया और दोनों ने 2010 में शादी भी कर ली लेकिन 2012 में दोनों का रिश्ता ख़तम हो गया और आपसी सहमती से दोनों ने तलाक ले लिया. हालाँकि 2013 में दोनों ने एक बार फिर से शादी की लेकिन 2016 में आख़िरकार फिर से तलाक लेने का फैसला किया.

दो पत्नियों से तलाक़ के बाद एलोन मस्क अपने जीवन में आगे बढ़ गए और समय आया 2017 का जब मस्क ने अमेरिकन एक्ट्रेस अंबर लॉरा हार्ड को कई महीनों तक डेट किया, लेकिन जब अंबर हार्ड के पति जॉनी डेप को पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया लेकिन अंबर हर्ड और एलन मस्क ने इस अफेयर कभी नहीं स्वीकारा.

मस्क ने अम्बर हर्ड के बाद दूसरी महिला की तलाश शुरू कर दी और उनकी तलाश 2018  में ख़तम हो गई जब उनहोंने कनाडा की फेमस सिंगर ग्रिम्स के साथ दोस्ती की और ग्रिम्स को डेट करना शुरू किया. इस दौरान 2020 में ग्रिम्स ने बिना शादी के ही एक बच्चे को भी जन्म दे दिया, लेकिन ग्रिम्स और मस्क का भी रिश्ता टूट गया.

एक साल बाद 2021 में एलॉन मस्क ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ग्रिम्स को भी छोड़ दिया है, उसके बाद ग्रिम्स से फिर रिश्ता जोड़ा और ग्रिम्स ने 2022 में बताया कि एलॉन मस्क उनके बॉयफ्रेंड है. ग्रिम्स ने कहा कि 2021 में सरोगेसी के माध्यम से उनकी एक बेटी भी पैदा हुई थी जिसे एलॉन मस्क ने दुनिया से छुपा कर रखा. हालाँकि बाद में ग्रिम्स और एलन मस्क का फ़ाइनल ब्रेकअप हो गया.

इस तरह एलोन मस्क ने अपने प्रोफेशनल जीवन में बहुत सफलता हासिल की लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उतार चढाव आए. फिलहाल एलोन मस्क सिंगला हैं हालाँकि सभी पत्नियों और गर्लफ्रेंड से उनके कुल 12 बच्चे हैं. मस्क अमेरिकी राज्य टेक्सास में रह रहे हैं.

आपको बता दें कि एलन मस्क के माता-पिता का भी तलाक हो चुका है और दोनों अपनी ज़िन्दगी अलग लग गुज़ार रहे हैं दोनों की शादी 1970 में हुई थी और केवल 9 वर्ष में ही 1979 में दोनों का तलाक हो गया था.

इस तरह दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलोन मस्क अपनी बिजनेस वाली ज़िन्दगी में कामयाबी की शिखर तक पहुंच गए लेकिन व्यक्तिगत जीवन में हर कदम पर लड़खड़ाते रहे.

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जीवन परिचय.

India: मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, जिनका जन्म 11 नवंबर, 1888 को मक्का, सऊदी अरब में हुआ था, भारतीय इतिहास...

More Articles Like This