हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक हैरान कर देने वाली घटना का खुलासा हुआ है, जहाँ एक लड़के ने अपनी शादी के समय HIV पॉजिटिव होने की बात लड़की वालों से छुपा कर शादी कर ली थी, लेकिन जब दुल्हन माँ बनी तो पता चला कि वह और उसका बच्चा भी HIV पॉजिटिव है.
इस खबर ने सब को सोचने पर मजबूर कर दिया कि भला एक व्यक्ति इतना ज्यादा स्वार्थी कैसे हो सकता है कि वह शादी करने के लिए अपनी पत्नी का जीवन दांव पर लगा सकता है.
दरअसल पूरा मामला हल्द्वानी के वन्भूल्पुरा का है जहाँ के एक युवक की शादी 10 जून 2020 को उसी छेत्र की रहने वाली एक लड़की से हुई थी, लेकिन शादी के समय लड़का HIV पॉजिटिव था और उसका इलाज किसी हकीम से चल रहा था. शादी के बाद 31 जुलाई 2021 को लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन तीन महीने के बाद बच्चे की मौत हो गई थी.
2022 में लड़की फिर से गर्भवती हुई लेकिन आरोप है कि उसकी ननद ने बुखार की गोली के बहाने गर्भपात की दवा खिला दी, जिससे बच्चा ख़राब हो गया. आख़िरकार जब लड़की की जाँच हुई तो पता चला कि लड़की भी HIV पॉजिटिव हो चुकी है.
जैसे ही लड़की के घर वालों को पता चला तो इसकी शिकायत पुलिस को दी और कहा कि धोखा देखर HIV पॉजिटिव लड़के से लड़की की शादी कराइ गई. पुलिस ने इस मामले में दुल्हे के घरके 7 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच की जा रही है.