Saturday, March 15, 2025
No menu items!

इजरायली हमले में इस्माइल हनिया की बहन सहित घर के 13 लोग शहीद।

वहीँ हमास का कहना है कि इजराइल ने जिस शरणार्थी शिविर को हिट किया है, उनमे एक घर इस्माइल हनिया की बहन का था।

Must Read

गज़ा: इजरायली सेना ने हमास प्रमुख इस्माइल हनिया की बहन के घर पर बमबारी की, जिसमें इस्माइल हनिया की बहन सहित उनके परिवार के 13 लोग मारे गए। हमास प्रमुख की बहन अपने परिवार के साथ गाजा में समुद्र तटीय छेत्र में एक शरणार्थी शिविर में रह रही थी।

इजराइल की तरफ से कहा गया है कि इसरायली फ़ौज ने “शाती शरणार्थी शिविर” की दो इमारतों पर लड़का प्लेन से हमला किया, क्योंकि इनपुट थी कि इन इमारतों में हमास के कमांडर्स मौजूद हैं।

वहीँ हमास का कहना है कि इजराइल ने जिस शरणार्थी शिविर को हिट किया है, उनमे एक घर इस्माइल हनिया की बहन का था। इस हमले के दौरान इस्माइल हनिया की बहन सहित परिवार के 13 लोग शहीद हो गए।

इस से पहले भी इसी इलाके में इसरायली सेना ने इस्माइल हनिया के परिवार को उस समय हिट किया जब उनका परिवार कार से सफ़र कर रहा था, इस दौरान उनके बेटे, आमिर, हाज़िम और मोहम्मद के अलावा पूते भी शहीद हो गए थे।

बता दें कि जब से गज़ा युद्ध की शुरुआत हुई है, तब से 37 हज़ार से अधिक बेगुनाह शहीद और 86 हज़ार से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जीवन परिचय.

India: मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, जिनका जन्म 11 नवंबर, 1888 को मक्का, सऊदी अरब में हुआ था, भारतीय इतिहास...

More Articles Like This