Gaziabad: उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में रीना नाम की एक 32 वर्षीय महिला को पुलिस ने इस लिए गिरफ्तार किया है, क्योंकि उस पर आरोप है कि उसने खाने में पेशाब मिलाया था. दरअसल गाज़ियाबाद के रिपब्लिक सोसाइटी में रीना बीते 8 वर्षों से रियल स्टेट कारोबारी नितिन गौतम के घर में नौकरानी के तौर पर काम करती थी, लेकिन बीते कुछ महीनों से नितिन के घर वालों के पेट और लीवर में दिक्कत शुरू हो गई.
जब नितिन ने डाक्टर से संपर्क किया तो पता चला कि फूड पोइजनिंग की समस्सया है, इस के बाद नितिन ने अपनी नौकरानी रीना पर नज़र रखना शुरू कर दिया, आख़िरकार नितिन का शक सही साबित हुआ और नितिन की पत्नी रूपम ने चुपके से रीना का करतूत मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.
रूपम ने मोबाइल से जो विडियो बनाया उसमें रीना को पेशाब करते हुए देखा जा सकता है. विडियो में देखा जा सकता है कि रीना किचन से एक बर्तन उठाती है, उसके बाद किचन का गेट बंद करती है, फिर अपना कपड़ा हटा कर बर्तन में पेशाब करती है और उसी पेशाब से आटा गूंधने लगती है.
आख़िरकार नितिन ने 14 अक्टूबर को इस की शिकायत पुलिस में की और पुलिस ने एक दिन बाद 15 अक्टूबर को रीना को गिरफ्तार कर लिया. ACP लिपि नगायच ने बताया की जब महिला से पूछ ताछ की गई तो शुरू में उसने आरोपों से इंकार किया लेकिन जब विडियो दिखाया गया तो उसने अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया.
वहीँ जब पुलिस ने रीना से पुछा कि ऐसा क्यों किया तो रीना ने बताया कि उसका मालिक छोटी छोटी गलती पर डांटता था और इन्सल्ट करता था, जिसके चालते मैं ने बदला लेने के लिए ऐसा करना शुरू किया. खास बात ये है कि रीना कई महीनों से ये काम कर रही थी. पुलिस ने रीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
रीना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. देखने वाले दंग रह गए कि हजारों घरों में मेड रहती है ऐसे में मेड पर कैसे भरोसा किया जाए. इस तरह की कई घटनाएँ सामने आ चुकी हैं जहाँ थूकते और पेशाब मिला कर खाने पीने की चीज़ों को परोसते पकड़ा जा चुका है, लेकिन वो सभी घटनाएँ एक बार हुई हैं या किसी ने इस तरह की खाद्य सामग्री एक ही बार खाया होगा,लेकिन यहाँ बीते कई महीनों से पूरे घर वाले महिला के पेशाब से गूंधे गए आटे की रोटी और खाना खा रहे थे.