Friday, March 14, 2025
No menu items!

याह्या सिनवार के अंतिम पल कैसे थे और उनके पास से क्या मिला?

ड्रोन में लगे उस कैमरे में जो रिकॉर्ड हुआ उसवीडियो में देखा गया कि एक शख्स है, जिसकी तस्वीर बिलकुल याह्या सिनवार से मिलती-जुलती है. और उसकी हालत ऐसी है कि उसके सिर पर ब्लास्ट के निशान हैं. हाथ टूट गया है. पैर के अंगूठे की हड्डियां टूट गई हैं. और उसकी मौत हो चुकी है.

Must Read
Abida Sadaf
Abida Sadafhttp://globalboundary.in
आबिदा सदफ बीते 4 वर्षों से मीडिया से जुड़ी रही हैं। इन्किलाब अखबार से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरूआत की थी। आबिदा सदफ मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद की रहने वाली हैं.

हमास के प्रमुख याह्या सिनवार की भी मौत हो गई है. अब हमास की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है. इस्माइल हानिया की मौत के बाद याह्या सिनवार को हमास का प्रमुख बनाया गया था. दरअसल इस्माइल हानिया की 31 जुलाई, 2024 को ईरान में हत्या कर दी गई थी, जब वह ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पाज़ेस्कियन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए ईरान में थे। इस्माइल हानिया की तरह याह्या सिनवार भी इजराइल के निशाने पर थे.

 

दरअसल, 16 अक्टूबर को गाजा के दक्षिणी इलाक़े राफा के तल अल सुल्तान की एक इमारत में इजरायली सेना और हमास लड़ाकों के बीच झड़प हुई थी. मुठभेड़ के दौरान, हमास के तीनों मिलिटेंट इधर-उधर बिखर गए, लेकिन इजरायली सैनिकों ने इमारत में घुसने की हिम्मत नहीं की, क्योंकि उन्हें डर था कि यह एक टैप हो सकता है, जैसा कि पहले भी कई बार हुआ था, जब इजरायली सेना को इसी तरह फंसाकर बिल्डिंग में घुसने के लिए मजबूर किया गया था और जब इजरायली सीना बिल्डिंग में दाखिल हुई, तो वहां पहले से रखे विस्फोटकों को ब्लास्ट करके उन्हें उड़ा दिया गया.

 

इस तरह न जाने कितने इजरायली सैनिक मारे गए. तो यही सोच कर इसलिए इजरायली सेना के जवान इस इमारत में नहीं घुसे और उन्होंने सबसे पहले एक ड्रोन उड़ाया और उसे इस इमारत में ले गए और ड्रोन से इमारत के अंदर की जांच की, तो पता चला कि एक अकेला आदमी घायल अवस्था में एक सोफे पर बैठा है.

वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि जब ड्रोन घायल व्यक्ति के पास पहुंचा तो उसने हाथ में लिए एक छड़ी को ड्रोन की ओर फेंका। जब इजरायली सेना को यकीन हो गया कि वहां कोई नहीं है. तो उसके बाद इमारत पर हमला किया जाता है और इस हमले के दौरान हमास चीफ याह्या सिनवार की मृत्यु हो गई। अगले दिन, 17 अक्टूबर को, इजरायली सेना ने हमास के तीन लोगों की मौत की सूचना दी। उनमें से एक नाम याह्या सिनवार का भी था।

दरअसल ड्रोन में लगे उस कैमरे में जो रिकॉर्ड हुआ उसवीडियो में देखा गया कि एक शख्स है, जिसकी तस्वीर बिलकुल याह्या सिनवार से मिलती-जुलती है. और उसकी हालत ऐसी है कि उसके सिर पर ब्लास्ट के निशान हैं. हाथ टूट गया है. पैर के अंगूठे की हड्डियां टूट गई हैं. और उसकी मौत हो चुकी है. उसके बाद इजराइल ने कहा कि उसने हमास प्रमुख को मार डाला है, लेकिन इस की पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट का सहारा लिया.

जब डीएनए परीक्षण में ये पुष्टि हो गई कि वो व्यक्ति याह्या सिनवार ही है, जिस की मौत हुई है. उसके बाद हमास की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई कि याह्या सिनवार शहीद हो गए हैं. हमास नेता खलील अल-हिया ने हमास द्वारा याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि हमारे नेता याह्या सिनवार शहीद हो गए हैं. लेकिन किसी की शहादत हमें कमजोर नहीं कर सकती. हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. हमारा मिशन जारी रहेगा.

आपको बता दें कि याहया सनवर की मौत के बाद जब उनके बैग और जेब की जांच की गई तो याहया सनवर की पैंट की जेब से एक तस्बीह मिली. इसके अलावा एक बुलेट प्रूफ जैकेट, जो उन्होंने पहन रखी थी, दस हजार डॉलर भी बरामद होने का दावा किया गया, कुछ टाफियां और बुकलेट भी मिलने की बात कही गई. इस के साथ ही एक पिस्तौल भी बरामद होने का दावा किया गया, जिसके बारे में इजराइल ने कहा कि ये वही पिस्टल है, जो एक इजरायली सैनिक से छीनी गई थी, जब इजरायली सैनिक ने 2018 में याह्या सिनवार को मारने की कोशिश की थी लेकिन वह असफल रहा, और उसके बाद से याह्या सिनवार अपने पास उस पिस्टल को रखते थे और उसको जीत का संकेत समझते थे.

फ़िलहाल याह्या सिनवार की जगह खालिद मशाल को हमास का चीफ बनाया गया है. खालिद मशाल तुर्की में हैं और वहीँ से इस्माइल हानिया की तरह गज़ा से बाहर रहकर हमास की कमान संभालेंगे.

Author

  • Abida Sadaf

    आबिदा सदफ बीते 4 वर्षों से मीडिया से जुड़ी रही हैं। इन्किलाब अखबार से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरूआत की थी। आबिदा सदफ मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद की रहने वाली हैं.

    View all posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जीवन परिचय.

India: मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, जिनका जन्म 11 नवंबर, 1888 को मक्का, सऊदी अरब में हुआ था, भारतीय इतिहास...

More Articles Like This