Delhi: युट्यूबर और इंफ्लुएंसर अभिनव अरोड़ा हाल ही में एक वीडियो के कारण चर्चा में हैं. इस वीडियो में संत रामभद्राचार्य उन्हें मंच से उतरने के लिए कहते दिखाई दे रहे हैं. यह घटना सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है और ट्रोलर्स इस वीडियो पर खूब मज़े लर रहे हैं.
आइये जानते हैं कौन हैं अभिनव अरोड़ा?
दिल्ली के रहने वाले 10 साल के अभिनव अरोड़ा अपनी आध्यात्मिकता और अनोखे दावों के लिए चर्चा का विषय बने रहते हैं. उनके पिता, तरुण राज अरोड़ा, एक बिज़नेसमैन और टेडएक्स स्पीकर हैं. अभिनव का दावा है कि उन्होंने मात्र तीन साल की उम्र में आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति की थी, और वह खुद को भगवान श्री कृष्ण का बड़ा भाई मानते हैं. अभिनव सुबह 3 बजे के करीब उठकर आध्यात्मिक कार्यों में लग जाते हैं, जिसमें माला जाप और ग्रह पूजा शामिल है. 6 बजे तुलसी पूजा करते हैं और घर में बालगोपाल को भोग लगाते हैं.
अभिनव के सोशल मीडिया पर काफी फॉलोवर्स हैं. युट्यूब पर उनका चैनल “अभिनव अरोड़ा ऑफिशियल” के नाम से है, जिसमें 1.47 लाख फॉलोवर्स हैं, वहीं इंसटाग्राम पर उनके 9.5 लाख और फेसबुक पर 2 लाख से अधिक लोग फ़ॉलो करते हैं. अभिनव के वीडियो विभिन्न हिंदू त्योहारों के अवसर पर अपने भावनात्मक प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. कभी वह भगवान गणेश का वर्जन करते हुए भावुक हो जाते हैं, तो कभी कृष्ण की जन्मभूमि में नृत्य करते हैं. यह अपने वीडियो में धर्म और आध्यात्म से जुड़ी बातें साझा करते हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें “भारत का सबसे युवा आध्यात्मिक वक्ता” कहा है, और कई लोग उन्हें प्यार से “बाल संत” और “बलराम” कहकर बुलाते हैं. अभिनव से कई पॉडकास्ट में उनके स्कूल जाने के बारे में सवाल पूछा गया, लेकिन उन्होंने अपने स्कूल का नाम बताने से इनकार कर दिया, यह कहते हुए कि इससे स्कूल के अन्य बच्चों को परेशानी हो सकती है.
अभिनव अरोड़ा की कहानी में एक नया मोड़ आया जब “ओनली देवी” नामक युट्यूब चैनल ने उनके बारे में कुछ विवादास्पद वीडियोज़ जारी किए. इन वीडियोज़ में आरोप लगाया गया कि अभिनव के पिता तरुण पहले आइसक्रीम का बिज़नेस करते थे, जो फ्लॉप हो गया. इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को धर्म के धंधे में उतार दिया. और यह भी कहा कि अभिनव के सभी इंटरव्यू की स्क्रिप्ट उनके पिता ही तैयार करते हैं.
हाल ही में उनके जीवन का सबसे बड़ा विवाद तब सामने आया जब वह रामभद्राचार्य के मंच पर पहुँचे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में रामभद्राचार्य ने अभिनव को “मूर्ख बालक” कहकर मंच से उतरने का आदेश दिया. अभुनव ने संत के पूछे गए सवालों का सही उत्तर नहीं दिया था, जिसके कारण रामभद्राचार्य ने कहा कि ‘अभिनव का दावा है कि भगवान कृष्ण उनके साथ पढ़ते हैं, जबकि उन्हें साधारण ज्ञान भी नहीं है’. हालाँकि अभिनव का कहना है कि यह वीडियो पुरानी है.
अभिनव अरोड़ा की कहानी न केवल आध्यात्मिकता दावों के लिए बल्कि उनके जीवन में उत्पन्न विवादों के लिए भी चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रीयता और धार्मिक गतिविधियों ने उन्हें एक अद्वितीय पहचान दी है, लेकिन इसके साथ ही कई सवाल भी उठाए हैं.