Saturday, March 15, 2025
No menu items!

लखनऊ: IIMC के पुर्व छात्रों की बैठक में लिया गया एक अहम फैसला.

IIMC एलुमिनाई एसोशिएसन ने इस बैठक में न केवल गर्म कपड़ों को बंटने का फैसला किया बल्कि यह भी तय किया गया है हर महीने इसी तरह की मीटिंग की जाएगी और पत्रकारिता के फील्ड में सरोकारी प्रयासों के लिए सामूहिक सक्रियता की भी कोशिश की जाएगी।

Must Read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में IIMC एलुमिनाई एसोशिएसन के यूपी चैप्टर की तरफ से एक अहम मीटिंग की गई और इस मीटिंग में IIMC एलुमिनाई शामिल रहे. हजरतगंज लखनऊ में मीटिंग में फैसला लिया गया कि ठंड बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है, इस लिए लखनऊ में विंटर कैंप लगा कर जरूरतमंदों को टोपी, मफलर, मोजे बांटने का फैसला लिया गया।

IIMC एलुमिनाई एसोशिएसन के यूपी चैप्टर की ओर से इस अभियान को दिसंबर महीने के आखिरी हफ्ते से जनवरी के पहले हफ्ते तक चलाया जाएगा। IIMC एलुमिनाई एसोशिएसन ने इस बैठक में न केवल गर्म कपड़ों को बंटने का फैसला किया बल्कि यह भी तय किया गया है हर महीने इसी तरह की मीटिंग की जाएगी और पत्रकारिता के फील्ड में सरोकारी प्रयासों के लिए सामूहिक सक्रियता की भी कोशिश की जाएगी।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ने बताया कि ने वर्ष 2024 में पर्यावरण, स्वस्थ और सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े कई सारे जागरूकता वाले अभियानों में भाग लिया है। और इम्का यूपी चैप्टर हमेशा की तरह इस बार भी ठंड के महीने में विंटर कैंप लगाकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाएगा।

वहीँ इस बैठक में IIMC एडपीआर 2023-24 की पूर्व छात्रा अदिति कुमारी के आकस्मिक मौत पर श्रद्धांजलि दी गई और इस के साथ ही वहां मौजूद लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर IIMC की पूर्व छात्रा अदिति कुमारी के लिए संवेदना प्रकट की गई।

इस अहम बैठक में कई सारे बड़े न्यूज़ चैनलों में काम कर चुके और वर्तमान में एक चैनल से जुड़े पत्रकार पंकज झा, इनके अलावा अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शिव त्रिपाठी, पर्यावरण विशेषज्ञ ऋषि सिंह, मोहम्मद तौसीफ अहमद, अरुण वर्मा, विशाल कसौधन, उत्कर्ष चतुर्वेदी,राघवेंद्र शुक्ल, राजप्रताप, शिवपूजन मुख्य रूप से मौजूद रहे।

आप को बता दें की IIMC (Indian Institute of Mass Communication) पत्रकारिता का एक बड़ा संसथान है, इस की स्थापना 17 अगस्त 1965 में देश की राजधानी दिल्ली के अन्दर हुई थी. संस्थान के भारत भर में पाँच क्षेत्रीय केंद्र हैं। IIMC सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्था है। संस्थान पत्रकारिता (हिंदी, अंग्रेजी, ओडिया, उर्दू, मराठी और मलयालम), रेडियो और टेलीविजन, विज्ञापन और जनसंपर्क और डिजिटल मीडिया जैसे मीडिया विषयों में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करता है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जीवन परिचय.

India: मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, जिनका जन्म 11 नवंबर, 1888 को मक्का, सऊदी अरब में हुआ था, भारतीय इतिहास...

More Articles Like This