Tollywood: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. 5 दिसंबर 2024 को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई दूसरी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और अब यह धीरे-धीरे अपने दर्शकों को और अधिक बढ़ाती जा रही है. ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन ही 31 लाख टिकट बेचकर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई थी.
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 17वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. खास बात यह है कि इसमें से 20 करोड़ रुपये सिर्फ हिंदी वर्जन से ही आए. तेलुगू वर्जन से 4.35 करोड़ रुपये, तमिल वर्जन से 55 लाख रुपये, कन्नड़ वर्जन से 8 लाख रुपये और मलयालम वर्जन से 2 लाख रुपये की कमाई हुई. इन आंकड़ों के साथ ही फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 1029.9 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है, जो कि ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड के पास है.
‘बाहुबली 2’ ने 2017 में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1030.42 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. ‘पुष्पा 2’ को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए बस थोड़ी सी और कमाई करनी है. अगर यह फिल्म अगले चंद दिनों में भी इसी रफ्तार से कमाई करती रही, तो यह ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकती है.
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी शानदार रहा है. 16वें दिन फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1435.30 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. अब 17वें दिन के बाद फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन बढ़कर 1465 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, इस मामले में ‘पुष्पा 2’ को अभी ‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’ से आगे निकलने के लिए लंबा रास्ता तय करना है. जहां ‘दंगल’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2070.30 करोड़ रुपये था, वहीं ‘बाहुबली 2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1788.06 करोड़ रुपये था.
बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’ के कमियाबी की वजह न सिर्फ इसके स्टार कास्ट का जादू है, बल्कि फिल्म की बेहतरीन कहानी, दमदार एक्शन और अल्लू अर्जुन की शानदार एक्टिंग भी है. खासकर अल्लू अर्जुन के फैंस की बड़ी तादाद फिल्म के हिट होने में अहम भूमिका निभा रही है. इसके अलावा, फिल्म के कुछ खास गाने भी वायरल हो गए हैं, जो फिल्म के हिट होने में एक और अहम वजह साबित हो रहे हैं.