Pakistan: माँ सिर्फ हमारी ज़िम्मेदारी नहीं, उनकी भी खुशियां हैं जो मायने रखती हैं. यही सोच लेकर पाकिस्तान के अब्दुल अहद ने अपनी माँ की दूसरी शादी करवाई अब्दुल अहद, जिसने अपनी माँ की शादी के तमाम इंतज़ाम खुद किए और इस ख़ास मौके पर प्यारा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, और सोशल मीडिया पर यह कहानी मिसाल बन गई.
अब्दुल अहद ने अपने वीडियो में बताया कि उनकी माँ ने अपना पूरा जीवन बच्चों के लिए कुर्बान कर दिया. 18 साल तक उसकी माँ ने हर कदम पर उसका साथ दिया, लेकिन एक दिन अहसास हुआ कि उनकी माँ को अपनी खुशियों और एक शांतिपूर्ण जीवन की भी ज़रूरत है. उन्होंने कहा, मैंने अपनी माँ को प्यार और ज़िंदगी में एक दूसरा चांस लेने के लिए सपोर्ट किया. मुझे लगता है कि यह मेरे जीवन का सबसे सेल्फ्लेस डिसीज़न था.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. अब तक इसे 22 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. अक्रीब एक लाख से ज़्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं और 33,700 से ज़्यादा लोगों ने इसे शेयर भी किया है. वीडियो में माँ-बेटे की बॉन्डिंग और शादी की खूबसूरत झलक ने लोगों के दिलों को छू लिया है.
वायरल वीडियो के बाद अब्दुल ने अपनी माँ की दुल्हन बनी तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा, झिझक के कारण मुझे अपनी माँ की शादी की खबर साझा करने में समय लगा. लेकिन आप सबने जिस तरह से हमारे फैसले का सम्मान किया, उससे मैं और अम्मा बहुत खुश हैं. आपके हर मैसेज, कमेंट्स और सपोर्ट के लिए शुक्रिया.
अब्दुल अहद ने अपने जीवन के कुछ बेहद खास लम्हों को एक भावनात्मक वीडियो के रूप में संजोया है, जिसमें उसके बचपन से लेकर बड़े होने तक के अहम क्षणों को दर्शाया गया है. इस वीडियो में अहद के परिवार के साथ बिताए गए अनमोल पलों की तस्वीरें भी शामिल हैं, जो उनके जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से को दर्शाती हैं.
अब्दुल का यह कदम सिर्फ उनकी माँ की ख़ुशी के लिए नहीं, बल्कि समाज के उन लोगों के लिए भी है जो सोचते हैं कि एक महिला दूसरी शादी करने का हक़ नहीं रखती. सोशल मीडिया पर लोग उनकी सोच और साहस की जमकर सराहना कर रहे हैं.