Friday, March 14, 2025
No menu items!

क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा? जानिए पूरी डिटेल्स

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को प्रस्तुत बजट में वेतनभोगी वर्ग के लिए महत्वपूर्ण आयकर राहत की घोषणा की है. नई टैक्स व्यवस्था के तहत, अब 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

Must Read
Iram Fatima
Iram Fatima
मेरा नाम इरम फातिमा है। मैं मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हूं और मैंने पत्रकारिता करियर दो साल पहले एक अखबार के साथ शुरू किया था और वर्तमान में पिछले कुछ महीनों से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हूं और ग्लोबल बाउंड्री में असिस्टेंट कंटेंट प्रोडूसर के रूप में काम कर रही हूं।

India: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर दिया है. यह उनका लगातार 8वां बजट है और इसे “आकांक्षाओं का बजट” बताया गया है. सरकार ने इस बजट में सभी वर्गों के विकास पर ध्यान देने की बात कही है. आइए जानते हैं कि इस बार बजट में क्या सस्ता हुआ और किन चीजों के दाम बढ़ सकते हैं.

क्या हुआ सस्ता?

1) मोबाइल फोन – अब नए स्मार्टफोन खरीदना आसान होगा.

2) LCD और LED – टीवी और डिस्प्ले डिवाइसेस की कीमतों में गिरावट आएगी.

3) कैंसर की दवाइयां – गंभीर बीमारियों का इलाज अब और किफायती.

4) मेडिकल इक्विपमेंट्स – हेल्थ सेक्टर को बड़ी राहत.

5) 6 लाइव सेविंग दवाइयां – मरीजों को मिलेगा सीधा फायदा.

6) 82 आइटम्स पर सेस हटाया गया – कई उत्पादों की कीमतें घटेंगी.

7) भारत में बने कपड़े – घरेलू टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बूस्ट मिलेगा.

8) इलेक्ट्रिक व्हीकल्स – EV पर टैक्स में राहत, बैटरी से चलने वाली गाड़ियां होंगी सस्ती.

9) चमड़ा और इससे बने उत्पाद – जूते, बैग, वॉलेट आदि पर टैक्स कटौती.

10) फ्रोजन फिश – मछली प्रेमियों के लिए अच्छी खबर.

11) मोटर साइकिल – टू-व्हीलर खरीदना होगा और किफायती.

12) जिंक स्क्रैप और कोबाल्ट पाउडर – इंडस्ट्री को फायदा.

13) EV लिथियम बैटरी और लीथियम आयन बैटरी – इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लागत होगी कम.

14) सिंथेटिक फ्लेवरिंग एसेंस – फूड इंडस्ट्री को राहत.

15) जहाज निर्माण के लिए कच्चा माल – बेसिक कस्टम ड्यूटी में 10 साल की छूट.

क्या हुआ महंगा?

1) इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले – बेसिक कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़कर 20%.

2) बुने हुए कपड़े (Knitted Fabrics) – कीमतों में बढ़ोतरी संभव.

3) अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड (UPF) – नमक, चीनी, कॉन्सन्ट्रेटेड फैट और आर्टिफिशियल एडिटिव्स वाले फूड आइटम्स पर अधिक GST की संभावना.

4) FSSAI की सख्त लेवलिंग – हेल्दी खाने को प्रमोट करने के लिए नई गाइडलाइंस लागू होंगी.

5) पैक्ड और जंक फूड्स – हेल्थ को ध्यान में रखते हुए इन पर अतिरिक्त टैक्स लग सकता है.

इनकम स्लैब टैक्स में बड़ा बदलाव

इस साल के बजट में आम जनता को राहत देने के लिए इनकम टैक्स में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को प्रस्तुत बजट में वेतनभोगी वर्ग के लिए महत्वपूर्ण आयकर राहत की घोषणा की है. नई टैक्स व्यवस्था के तहत, अब 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

नए इनकम टैक्स स्लैब:

यह कदम मध्यम वर्ग के करदाताओं के लिए बड़ी राहत साबित होगा और अधिक लोगों को टैक्स सिस्टम में लाने में मदद करेगा.

वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है और यह बजट देश की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है. सरकार का लक्ष्य सभी सेक्टर्स में ग्रोथ को बढ़ावा देना है, खासकर टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में.

Author

  • Iram Fatima

    मेरा नाम इरम फातिमा है। मैं मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हूं और मैंने पत्रकारिता करियर दो साल पहले एक अखबार के साथ शुरू किया था और वर्तमान में पिछले कुछ महीनों से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हूं और ग्लोबल बाउंड्री में असिस्टेंट कंटेंट प्रोडूसर के रूप में काम कर रही हूं।

    View all posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जीवन परिचय.

India: मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, जिनका जन्म 11 नवंबर, 1888 को मक्का, सऊदी अरब में हुआ था, भारतीय इतिहास...

More Articles Like This