Friday, March 14, 2025
No menu items!

रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित सवाल पर सोशल मीडिया पर हंगामा

इंडियाज़ गॉट लैटेंट शो में रणवीर ने एक प्रतियोगी से पूछा, “क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर इंटिमेंट होते देखना पसंद करेंगे, या फिर एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?

Must Read
Abida Sadaf
Abida Sadafhttp://globalboundary.in
आबिदा सदफ बीते 4 वर्षों से मीडिया से जुड़ी रही हैं। इन्किलाब अखबार से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरूआत की थी। आबिदा सदफ मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद की रहने वाली हैं.

Delhi: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, जो बीयरबाइसेप्स के नाम से प्रसिद्ध हैं, हमेशा अपने कंटेंट के लिए सुर्ख़ियों में रहते हैं. उन्होंने अपने मोटिवेशनल और आध्यात्मिक वीडियोज़ के ज़रिए युवाओं को कई बार प्रेरित किया है. उनके वीडियोज़ को लाखों व्यूज़ मिलते हैं और वह अपने प्रेरक संदेशों से कई बार चर्चाओं का हिस्सा बन चुके हैं. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें कंटेंट क्रिएटर अवार्ड से नवाज़ा था.

हालांकि, हाल ही में एक विवादास्पद बयान देने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं. यह मामला उस वक्त सामने आया जब वह “समय रैना” के शो “इंडियाज़ गॉट लैटेंट” (India’s Got Latent) पर पहुंचे थे. शो में एक प्रतियोगी से रणवीर ने एक ऐसा सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया.

इंडियाज़ गॉट लैटेंट शो में रणवीर ने एक प्रतियोगी से पूछा, “क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर इंटिमेंट होते देखना पसंद करेंगे, या फिर एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?” इस सवाल को सुनते ही सभी की आंखे खुली रह गई और सवाल की प्रकृति ने सभी को चौंका दिया. यह सवाल समाज की पारंपरिक सोच के खिलाफ और बेहद आपत्तिजनक माना गया, खासकर तब जब यह माता-पिता से संबंधित था. इस शो में एक लड़की भी है जिसका नाम अपूर्वा है उसने भी माँ के प्राइवेट पार्ट पर बेहद ही गंदा और अश्लील कमेंट किया था.

मशहूर लेखक और स्टोरी टेलर “नीलेश मिश्रा” ने भी रणवीर के बयान की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “मिलिए इन विकृत क्रिएटर्स से, जो कि हमारे देश की क्रिएटिव इकोनॉमी बना रहे हैं. यह कॉन्टेंट अडल्ट कंटेंट की तरह भी डिज़ाइन नहीं किया गया है, लेकिन अगर बच्चे इसे देख लें तो यह उनके लिए भी खतरनाक हो सकता है”.

नीलेश मिश्रा ने यह भी कहा कि लोग “फ्रीडम ऑफ़ स्पीच” का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. उनका मानना था कि कुछ लोग समाज में गलत संदेश फैला रहे हैं, हालांकि इनकी फॉलोइंग मिलियन्स में है और यह कंटेंट युवा पीढ़ी पर गलत असर डाल सकता है.

इस बयान के बाद रणवीर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. लोगों ने उनके इस सवाल को बेहूदा और अशोभनीय करार दिया. कई यूज़र्स ने उनकी आलोचना की और कहा कि ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स को उनके फॉलोअर्स के सामने जवाबदेह होना चाहिए. एक यूज़र ने लिखा, ‘लोग ऐसे शोज़ में अपना असली रंग दिखाते हैं, उनका नकाब उतर गया है’. साथ ही, दूसरे यूज़र्स ने रणवीर को ‘नासमझ’ और ‘बेकार दिमाग वाला’ करार दिया. कुछ लोग तो यहां तक कहने लगे कि उन्हें इस शो के लिए माफ़ी मंगनी चाहिए.

क्या है इंडियाज़ गॉट लैटेंट शो?

“इंडियाज़ गॉट लैटेंट” एक ऐसा शो है, जिसमें कंटेस्टेंट अपनी कला और हुनर को दिखाते हैं, और जज उन्हें रेट करते हैं. शो में कई सिलेब्रिटी जज होते हैं जिनमें समय रैना भी शामिल हैं. इस शो का उद्देश्य न सिर्फ मनोरंजन करना है, बल्कि प्रतियोगियों को अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने का मौका देना भी है. लेकिन रणवीर का यह बयान शो के स्वभाव से मेल नहीं खाता और सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गया. ऐसे सवालों का न केवल शो के कंटेंट पर असर पढ़ सकता है, बल्कि यह समाज में गलत संदेश भी भेज सकते हैं.

अब इस पूरे विवाद के बाद, कई यूज़र्स ने रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कुछ लोग यह चाहते हैं कि शो के निर्माता और जज इस तरह के सवालों पर ध्यान दें, और इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियों को नज़रंदाज़ न करें. कंटेंट क्रिएटर्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके शब्द और विचार किस प्रकार के असर डाल सकते हैं.

Author

  • Abida Sadaf

    आबिदा सदफ बीते 4 वर्षों से मीडिया से जुड़ी रही हैं। इन्किलाब अखबार से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरूआत की थी। आबिदा सदफ मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद की रहने वाली हैं.

    View all posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जीवन परिचय.

India: मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, जिनका जन्म 11 नवंबर, 1888 को मक्का, सऊदी अरब में हुआ था, भारतीय इतिहास...

More Articles Like This