Friday, March 14, 2025
No menu items!

चोर घर में चोरी करने घुसा और AC चालू करके सो गया

Must Read

लखनऊ: इस चोर की कहानी सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. क्योंकि ये चोर कोई आम लड़का नहीं है बल्कि लाखों में एक और बेहद अनोखा है.

दरअसल ये एक ऐसा चोर है जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. जी हाँ। कपिल कश्यप नाम के इस चोर को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह यूपी की राजधानी लखनऊ के एक घर में चोरी करने गया था.

उसकी गिरफ्तारी का कारण यह था कि जब वह चोरी करने के लिए घर में घुसा तो उसने देखा कि घर में एक तरफ सोफा पड़ा है और दूसरी तरफ दीवार पर एसी भी लगा हुआ है. फिर क्या था? भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए उसने AC चालू कर दिया। उसके बाद घर का कीमती सामान इकट्ठा करने लगा। जब तक सारा सामान चोरी करके इकट्ठा किया, तब तक कमरे के अंदर का माहौल AC की वजह से खुशनुमा हो चुका था।

आरामदायक ठंडा वातावरण देखकर चोर ने थोड़ा आराम करने का फैसला किया और सोफे पर लेट गया. AC की ठंढी हवा पाकर चोर को नींद आ गई और वो वहीँ सोफे पर सो गया। क्योंकि एसी की ठंडी हवा ने उसे इतना मदहोश कर दिया था कि उसे ख्याल ही नहीं रहा कि वह चोरी करने आया है और उसे चोरी करके जल्दी से निकल जाना है।

इस तरह चोर कई घंटों तक एसी की हवा में सोता रहा। जब सुबह 9 बजे चोर की नींद खुली तो वह हैरान रह गया. क्योंकि उसके सामने पुलिस खड़ी थी। पुलिस उस चोर को गिरफ्तार करके थाने ले आई।

लखनऊ के ग़ाज़ीपुर पुलिस इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि चोर का नाम कपिल कश्यप है और ये मुसद्दीपुरी का रहने वाला है। और जिस घर में यह चोरी करने गया था वह डॉक्टर सुनील नाम के व्यक्ति का घर है, जो इंद्रानगर के सेक्टर 10 में रहते हैं। जबकि जिस घर में चोरी हुई है वह इंद्रानगर के सेक्टर 20 में है और अधिकतर ये माकन बंद रहता है। डॉ सुनील कभी-कभी यहां आते हैं।

चोर बिलकुल तड़के सुबह घर में घुसा था और इनवर्टर बैटरी, गीजर, टिल्लू पंप वगैरा सभी कुछ खोल कर रख लिया था और कुछ सामान बोरी में भरकर भी रख लिया था और ले जाने से पहले उसने सोफे पर बैठकर सिगरेट पिया और फिर वहीं आराम से सो गया।

सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो इसकी जानकारी डॉ. सुनील को दी। और डॉ. सुनील ने ये बात पुलिस कंट्रोल रूम को बताया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जब कमरा खोला तो देखा कि कपिल कश्यप आराम से सोफे पर पड़ा सो रहा है।

जब पुलिस ने चोर को जगाया तो चोर अपने आसपास पुलिसकर्मियों को खड़ा देखकर हैरान रह गया। और उसे समझ नहीं आया कि अब उसे क्या करना है। इस तरह पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी विकास जयसवाल ने बताया कि कपिल के खिलाफ चोरी के छह मामले पहले से ही दर्ज हैं। और कुछ महीने पहले ही वह चोरी के एक मामले में जेल से छूटकर बहार आया है।

जब लोगों को इस अनोखे चोर के बारे में पता चला तो लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। सबके चेहरे पर चिंता की जगह मुस्कान थी। और लोग ये कहते सुने गए कि अगर चोर हो तो ऐसा ही हो। किसी ने कहा कि डॉ साहब ने अपने घर में AC नहीं बल्कि चोर पकड़ने वाली मशीन लगा रखी है। जब ये खबर मीडिया में पहुंची तो खूब चटखारे लेकर खबर को सुनाया गया।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जीवन परिचय.

India: मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, जिनका जन्म 11 नवंबर, 1888 को मक्का, सऊदी अरब में हुआ था, भारतीय इतिहास...

More Articles Like This