Vadodara: गुजरात की एक हिन्दू बहुल सोसाइटी में एक मुस्लिम परिवार को घर दिए जाने से स्थानीय लोग नाराज़ हैं और उस मुस्लिम परिवार के खिलाफ बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।
मामला गुजरात के वडोदरा का है जहाँ मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत तैयार की गई सोसाइटी में एक मुस्लिम महिला को घर दिया गया था, लेकिन एक हिन्दू बहुल सोसाइटी में मुस्लिम व्यक्ति को घर देना सोसाइटी के लोगों को पसंद नहीं आया। इस कारण से उस सोसाइटी के लगभग 30 से अधिक लोगों ने मुस्लिम महिला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
दरअसल वह मुस्लिम महिला राज्य की मिनिस्ट्री बराए एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट में काम करती है। उन्हें ये फ्लैट कम इनकम वाले हाउसिंग ग्रुप के अंतर्गत 2017 में दिया गया था। उसके बाद से ही उनका को विरोध किया जा रहा है।
सोसाइटी के लोगों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मुस्लिम महिला को फ्लैट दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई और उसे सोसाइटी के लिए खतरा बताया। और मांग की कि सोसाइटी से मुस्लिम परिवार को निकाला जाए।
उनका तर्हैक है कि यह एक हिन्दू बाहुल्य सोसाइटी है और यहाँ एक मुस्लिम परिवार होने के कारण अशांति का माहौल पैदा होने का खतरा है।
वहीँ इस विषय पर मुस्लिम महिला ने एक अंग्रेजी अख़बार से बात चीत के दौरान कहा कि सोसाइटी के लोगों ने उनके खिलाफ 2020 में प्रदर्शन करना शुरू किया था और फ़्लैट दिए जाने के खिलाफ मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र भी लिखा था लेकिन उस समय पुलिस ने सम्बंधित लोगों के बयान दर्ज कर शिकायत को बंद कर दिया था, लेकिन अब एक बार फिर 10 जून से प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है।
महिला ने यह भी कहा कि वह पहले ही वडोदरा नगर निगम को 50 हज़ार रु मेंटेनेंस के तौर पर दे चुकी है। इस पूरे घटनाक्रम से महिला चिंतित जरूर है लेकिन उसका कहना है कि वह सिर्फ विरोध के कारण खरीदी गई संपत्ति को नहीं बेचेगी बल्कि इंतजार करेगी। अब देखना होगा कि भीड़तंत्र रुल ऑफ़ लॉ पर भारी पड़ता है या फी महिला को इंसाफ मिलता है।