पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। कंचन जंगा एक्सप्रेस और माल गाड़ी के बीच टक्कर हुई है। इस भीषण हादसे में अब तक लगभग 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई दर्जन लोग घायल हैं।
मरने वालों में रेलवे के 3 कर्मचारी भी शामिल हैं। माल गाड़ी के ड्राईवर और सहायक ड्राईवर की भी मौत हो गई है।
दरअसल पशिचम बंगाल के रंगपानी स्टेशन के पास कंचन जंगा एक्सप्रेस (पसेंजर) खड़ी थी और इस दौरान पीछे से के माल गाड़ी आकर कंचन जंगा एक्सप्रेस से टकरा गई और माल गाड़ी के डब्बे पसेंजर गाड़ी पर चढ़ गए।
रेलवे की तरफ से कहा गया है कि माल गाड़ी के ड्राईवर ने सिंग्नल तोड़ा और कंचन जंगा एक्सप्रेस जो खड़ी हुई थी, उसको पीछे से हिट किया और यह बड़ा हादसा हो गया।
जिस गाड़ी (कंचन जंगा एक्सप्रेस) को टक्कर मारी गई है वह अगरतला से सियालदह जा रही थी, तभी पशिचम बंगाल के रंगपानी स्टेशन के पास सुबह 8:55 मिनट पर यह दुखद हादसा हुआ।
फ़िलहाल रहत और बचाव का काम चल रहा है और मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैशनव भी पहुंचे हुए हैं।