आर्मीनिया ने भी फलस्तीन को आज़ाद देश के रूप में मान्यता दी। गाज़ा (एजेंसी) एशियाई देश आर्मीनिया ने भी स्वतंत्र देश के रूप में फलस्तीन को मान्यता देने कि घोषणा की है।
न्यूज़ एजेंसी ए एफ पी के मुताबिक़ अर्मेनिया ने गाज़ा में चल रहे युद्ध के दौरान फलस्तीन को मान्यता दी है और वहां चल रहे संघर्ष को नागरिकों के खिलाफ हिंसा बताया।
बतादें कि इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान ही कई देशों ने फलस्तीन को मान्यता दी है, जिसकी इजराइल ने आलोचना की है।
फलस्तीनी अथॉरिटी के एक सीनियर अधिकारी हुसैन अलशेख इस कदम का स्वागत किया। हुसैन अलशेख ने सोशल मीडिया पर कहा की यह हक, इनसाफ, कानूनी हैसियत और आज़ादी के लिए हमारे फलस्तीन के लोगो की जीत है।