Tuesday, April 29, 2025
No menu items!

NEET धांधली की जांच शुरू,FIR दर्ज।

अपोजीशन ने एक बार फिर केंद्रीय शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग रखी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के डीजी को हटाने और सीबीआई जांच को आँखों में धूल झोंकने की कोशिश बताया।

Must Read

New Delhi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की कार्यशैली लगातार सवालों के घेर में है। जब से NEET पेपर लीक का मामला सामने आया है, तभी से NTA से देश भर के छात्र सवाल पूछ रहे हैं कि इस परीक्षा को क्यों नहीं रद्द किया जा रहा है?
आखिर कार इस पर धीरे धीरे एक्शन शुरू हो गया है। फ़िलहाल NEET परीक्षा में हुई धांधली के मामले में FIR दर्ज हो गई है और इसकी जाँच शुरू हो चुकी है।
वहीँ विपक्षी दल NTA द्वारा उठाए गए इस कदम से संतुष्ट नहीं हैं। अपोजीशन का मानना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के डीजी को हटान और सीबीआई जांच का आदेश देना आँखों में धूल झोंकने की कोशिश है।
उधर NEET PG की परीक्षा स्थगित होने पर छात्रों में गुस्सा और मायूसी है, छात्रों ने मोदी सरकार की जमकर आलोचना की है।

आपको बताते चले कि NEET पेपर लीक मामले में जांच करने पहुंची सीबीआई की टीम पर हमला भी हुआ।
NEET की परीक्षा में धांधली को लेकर विपक्षी दलों और छात्रों द्वारा ज़बरदस्त प्रदर्शन किया गया।

इस के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने न केवल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के डीजी को हटादिया बल्कि इस मामले में सीबीआई जांच का भी निर्देश दिया है। सीबीआई ने NEET में गड़बड़ियो के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

आपको बतादें कि NEET परीक्षा में धांधली के खुलासे के बाद न केवल सुप्रीमकोर्ट में सीबीआई जांच के लिए कई याचिकाएं दायर की गई थीं, बल्कि कई शहरों में छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद सरकार ने कई स्टेप्स लिए हैं लेकिन अपोजीशन सरकार द्वारा लिए गए स्टेप्स से संतुष्ट नहीं है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

वक्फ संशोधन एक्ट पर केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाख़िल.

New Delhi: वक्फ संशोधन अधिनियम पर केंद्र सरकार ने 25 अप्रैल 2025 को हलफनामा दाखिल कर दिया है और...

More Articles Like This