पटना: सीबीआई ने NEET पेपर लीक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पटना से गिरतार किए गए मनीष प्रकाश और आशुतोष को कोर्ट में पेश किया गया है।
जानकारी के अनुसार दोने के काम करने का तरीका कुछ यूँ था कि मनीष प्रकाश स्टूडेंट्स को अपनी गाड़ी में लाने और ले जाने का काम करता था जबकि आशुतोष के घर में छात्रों को ठहराया जाता था. सीबीआई ने NEET केस में यह पहली गिरफ्तारी की है।
पेपर लीक मामले में मनीष को मास्टर माइंड माना जा रहा है। सीबीआई की एक टीम ने झारखंड के हजारीबाग से डॉ एहसानुल हक़ को हिरासत में लिया है। फ़िलहाल इस केस में सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है है।