आगरा: राज मिस्त्री का काम करने वाला एक लड़का जिस ने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा कर नर्स बना दिया लेकिन सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने अपने पति को छोड़ दिया और उसकी दोस्ती एक दूसरे लड़के से हो गई।
अब वह अपने पति के साथ रहने को तैयार नहीं है। पीड़िता ने थाने में जो बताया उसे सुनकर पुलिस भी बेबस नजर आई।
मामला सदर उत्तर प्रदेश के आगरा थाना क्षेत्र का है जहाँ एक महिला ने अपने पति पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर तलाक की गुहार लगा रही थी। इस बीच जब पति ने अपनी बात रखी तो पूरा केस उलट गया।
पति सोनू (बदला हुआ नाम) मूल रूप से फिरोजाबाद जिले का रहने वाला है, उसने बताया कि उसकी शादी 2008 में रिंकी (बदला हुआ नाम) से हुई थी। उनके तीन बच्चे भी हैं।
शादी के वक्त पत्नी सिर्फ 8वीं तक पढ़ी थीं। शादी के बाद जब पत्नी ने कहा कि वह पढना चाहती है। उसकी रूचि देख सोनू ने एक-एक पैसा बचाकर अपनी पत्नी को 10वीं और 12वीं कक्षा तक पढ़ाया। इसके बाद नर्सिंग का कोर्स कराया, लेकिन नर्स बनने के बाद पत्नी का रवैया बदल गया।
इसी बीच उसकी दोस्ती एक युवक से हो गई। सुनो ने बताया कि रिंकी कहती है मैं उनसे कम पढ़ा लिखा हूँ। इसलिए अब वह मेरे साथ नहीं रहना चाहती। जिस कारण से वह घर में रोजाना परेशानियां पैदा करती है।
परामर्श केंद्र में काउंसलर डॉ. सतीश खेरवार ने दंपत्ति से बातचीत कर समझाया लेकिन बात नहीं बन पाई है। अब उन्हें अगली तारीख पर आने को कहा गया है। अब देखना होगा कि मामला कैसे हल होता है।