लखनऊ: ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम लख़नऊ ने एक दुर्घंटना में गंभीर रूप से घायल हुए रिक्शा चालक का लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में ऑपरेशन कराया।
बताते चलें कि बृजेश कुमार निवासी दासापुरवा गाँव थाना मानपुर जिला सीतापुर अपने परिवार के भरण पोषण हेतु लखनऊ में रिक्शा चलाता है। बीते दिनों उस को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिस से वो गंभीर रूप से घायल हो गया था।
इस दुर्घटना में उस का हाथ बुरी तरह से टूट गया था ।जिस का तत्काल ऑपरेशन होना था ऐसे में ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम के चौधरी शफ़ीक़ ने उस को घायलवस्था में बलरामपुर अस्पताल पहुँचाया जहाँ उस के हाथ का डॉ0 अजय यादव ऑर्थोपेडिक सर्जन ने सफल ऑपरेशन किया इस में तक़रीबन 8000/- रु का खर्च आया जो ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम ने वहन किया।
इस दौरान अस्पताल के अधीक्षक और निदेशक डॉ0 पवन कुमार अरुण , डॉ0 ऐन0 बी0 सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक , डॉ0 हिमांशु चतुर्वेदी चिकित्सा अधीक्षक, पूर्व डायरेक्टर डॉ0 राजीव लोचन मौजूद रहे। सभी ने ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम के इस कार्य की तारीफ़ करते हुए कहा कि इस तरह के कार्य सिर्फ़ मानवता में सच्ची आस्था रखने वाले लोग ही कर सकते हैँ। इस संस्था के कार्यों की जितनी भी सराहना करिये उतना कम है।