Sport: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो ने जबसे यूटूब पर अपना चैनल बनाया है तबसे वह लगातार चर्चा में हैं. क्यूंकि रोनाल्डो अपने यूटूब चैनेल पर तेज़ी से 1 मीलियन सब्सक्राइबर हासिल करने वाले दुनिया के पहले शख्स बन गए है. रोनाल्डो 1 दिन में ही सिल्वर गोल्ड और डायमंड जैसे 3 प्ले बटन हासिल करने वाले दुनिया के पहले यूटूबर बने हैं. फ़िलहाल वह सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर 100 करोड़ फौलोवर्स हासिल करने दुनिया के पहले इंसान बन गए है.
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो 5 फरवरी 1985 को पुर्तगाल के एक शहर फुंचल में पैदा हुए थे. इनका पूरा नाम क्रिस्टिआनो रोनाल्डो डॉस सेंटोस अवीयरो (Cristiano Ronaldo dos Santos Aveiro) है. हलांकि, लोग इन्हें क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के नाम से जानते है. रोनाल्डो एक गरीब घर में पैदा हुए थे और अपने परिवार के साथ टीन के एक छोटे से घर में रहते थे. रोनाल्डो के पिता जोस डिनिस अवियरो थे. और माँ मारिया डेलोरोस डॉस सेंटोस अवियरो है. रोनाल्डो के पिता एक माली थे और किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करते थे.
2005 में ज़्यादा शराब पीने से उनके पिता की मौत हो गई थी. अपने पिता की मौत से रोनाल्डो टूट से गए थे इस हादसे के बाद उन्होंने कभी शराब को छुआ तक नहीं. पिता के गुज़र जाने के बाद उनके परिवार की आर्थिक स्तिथि खराब हो गई थी और उनकी माँ को लोगों के घरों में झाड़ू पोछा और खाना पकाने का काम करती थी.
कहा जाता है उनके स्कूल की टीचर को रोनाल्डो का फुटबॉल खेलना पसंद नहीं था एक दिन उन्होंने अपने टीचर की कुर्सी पर लात मार दी थी जिसकी वजह से रोनाल्डो को बहुत छोटी उम्र में स्कूल से निकाल दिया गया था, जिसके बाद वह स्कूल नहीं गए और अपनी शुरुआती पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाए.
रोनाल्डो को बचपन से ही फुटबॉल खेलने का बहुत शौक था. आखिरकार 10 साल की उम्र में ही वह शहर के सबसे बड़े फुटबॉल क्लब में शामिल कर लिए गए. 2 साल इस क्लब में खेलने के बाद रोनाल्डो पुर्तगाल के स्पोर्टिंग क्लब में ट्रायल के लिए गए और उन्हें क्लब में शामिल कर लिया गया. रोनाल्डो एक सीज़न में सभी टीमो के लिए खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. 2009 में रोनाल्डो को रियल मेट्रिड फुटबॉल क्लब ने 132 मिलियन डॉलर में साईंन कर लिया था. उन्होंने रियल मेट्रिड को 3 बार वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया.
रोनाल्डो ने 20 अगस्त 2003 में अपने देश पुर्तगाल की तरफ से अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला जो कज़ाकिस्तान के खिलाफ खेला गया. 6 फ़रवरी 2007 में रोनाल्डो को 22 साल की उम्र में ही पुर्तगाल फुटबॉल टीम का कैप्टेन बना दिया गया था. 2022 में रोनाल्डो को सऊदी अरेबिया के फुटबॉल क्लब अल-नस्र ने 200 मिलियन डॉलर सलाना में अपनी टीम में शामिल किया.
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो की नीजी जिंदगी की बात करे तो उनका नाम कई लड़कियो के साथ जोड़ा गया. फिलहाल 2017 से रोनाल्डो जॉर्जीना रेड्रिग्रेस के साथ रिलेशनशिप में है हालांकि, अभी तक वह अधिकारिक रूप से शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं. रोनाल्डो के पाँच बच्चे हैं. रोनाल्डो एक महान फुटबॉलर होने के साथ साथ नेक दिल इन्सान भी हैं. वह हमेशा ज़रुरतमन्द लोगो की मदद करते रहते है.