Hyderabad: टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा भारत की बेहतरीन खिलाड़ीयो में से एक हैं. 2023 में उन्होंने अपने एतिहासिक करियर को अलविदा कह दिया था लेकिन आज भी उनका योगदान टेनिस की दुनिया में आने वाले खिलाड़ियो के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है.
कौन है सानिया मिर्ज़ा?
सानिया मिर्ज़ा का जन्म 15 नवम्बर 1986 को मुंबई में हुआ था. इनके पिता इमरान मिर्ज़ा एक खेल पत्रकार और माँ नसीमा मुंबई में प्रिंटिंग व्यवसाय में काम करती थी. सानिया के जन्म के बाद उनका परिवार हैदराबाद चला गया था, जहां उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई हैदराबाद के NASR School से पूरी की, और फिर सेंट मैरी कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
हैदराबाद के निज़ाम क्लब में सानिया नें 6 साल की उम्र से ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. उनके पिता के पास इतने पैसे नहीं थे जो उन्हें पेशेवर ट्रेनिंग दिलवा सकें फिर भी उन्होंने मेहनत और लगन से इस खेल में खुद को साबित किया. हैदराबाद के निज़ाम क्लब से शुरुआत के बाद वह पहली बार अमेरिका के एक टेनिस एकेडमी में गई. सानिया मिर्ज़ा नें 1999 में विश्व जूनीयर टेनिस चैम्पियन से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद इन्होंने कई अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में सफलता हासिल की. 2005 में अर्जुन पुरूस्कार से सम्मानित पहली भरतीय महिला बनीं. सानिया मिर्ज़ा नें 2003 से 2023 तक अपने शानदार करियर में भारतीय टेनिस के लिए नई ऊँचाइयों को छुआ है. वह अब तक की सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी रही हैं.
2009 में सानिया की सगाई उनके बचपन के दोस्त सोहराब मिर्ज़ा से हुई थी, लेकिन यह सगाई ज़्यादा दिन नहीं चली. इसके कुछ दिनों के बाद सानिया मिर्ज़ा की शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से हुई. दोनों की मुलाक़ात पहली बार ऑसट्रेलिया में हुई थी. शादी से पहले दोनों को धर्म समाज के कई विवादों का सामना करना पड़ा. क्यूंकि, सानिया भारतीय नागरिक और शोएब मलिक पाकिस्तानी हैं जिसकी वजह से उन्के सामने कई मुसीबते आईं. इसके बावजूद उन्होंने 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद के ताज कृष्णा होटल में शोएब मालिक से शादी कर ली थी. सानिया और शोएब का एक बेटा है, जिसका जन्म 2018 में हुआ था. बेटे का नाम इज़हान है.
शादी के 14 साल बाद सानिया और शोएब का तलाक हो गया. तलाक के बाद सानिया मिर्ज़ा नें टेनिस को अलविदा कह दिया और उसके बाद उन्होंने अपनी फैमली के साथ उम्रा की यात्रा की. और 2024 में उन्होंने आख़िरकार हज की सआदत हासिल की. हज पर जाने से पहले शोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिये सभी से माफ़ी मांगी और अपने दोस्तों, करीबियों से दुआओं में शामिल करने की अपील की. सानिया के इस भावुक संदेश ने उनके फैन्स का दिल छू लिया.