Friday, March 14, 2025
No menu items!

सोशल मीडिया से सिनेमा तक का सफर (मनी मेराज)

मनी मेराज का फैन बेस बिहार और आसपास के राज्यों में ज़्यादा है, जहां भोजपुरी कंटेंट का बहुत क्रेज़ है. उन्होंने इसी लोकप्रियता का फायदा उठाया और भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा. उनकी पहली फिल्म “वेलकम” थी, जो बड़ी हिट साबित हुई.

Must Read
Iram Fatima
Iram Fatima
मेरा नाम इरम फातिमा है। मैं मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हूं और मैंने पत्रकारिता करियर दो साल पहले एक अखबार के साथ शुरू किया था और वर्तमान में पिछले कुछ महीनों से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हूं और ग्लोबल बाउंड्री में असिस्टेंट कंटेंट प्रोडूसर के रूप में काम कर रही हूं।

Bihar: मनी मेराज, भोजपुरी सिनेमा के एक उभरते हुए कलाकार है, जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही भोजपुरी सिनेमा मे तहलका मचा दिया है. मनी को सोशल मीडिया पर कॉमेडी कंटेंट बनाने के लिए पहचाना जाता है. उनके वीडियो लाखों लोगों के दिलों में बस चुके हैं, और वह अपनी कॉमेडी के ज़रिये फैंस को हंसी का तोहफा देते हैं.

आइये जानते हैं कौन है मनी मेराज

मनी मेराज का जन्म 5 मार्च 2000 को बिहार के मुज़फ्फरपुर ज़िले में हुआ था. वह एक साधारण परिवार से थे मनी का परिवार आर्थिक रूप से ज़्यादा मज़बूत नहीं था, लेकिन वह हमेशा एक दूसरे का सहारा बने रहे. मनी की एक छोटी बहन भी है. उन्होंने अपनी पढ़ाई स्थानीय स्कूल से 12वीं तक की. हालांकि, मनी का ध्यान पढ़ाई में कम और कामकाजी जीवन की ओर ज़्यादा था. उनके के लिए जीवन आसान नहीं था, अपने परिवार का सहारा बनने के लिए मनी ने एक छोटी दुकान शुरू की, जहां वह मुर्गे बेचते थे. कोविड-19 की महामारी के दौरान उनकी दुकान बंद हो गई, और परिवार पर आर्थिक मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा.

मनी मेराज के पास जब कोरोना महामारी के दौरान कोई काम नहीं बचा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना शुरू किया. अपने बिहारी अंदाज़ में कुछ कॉमेडी वीडियो अपलोड किए. शुरू में कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन एक वीडियो जो वैवाहिक जीवन पर आधारित था वह वायरल हो गया. इस वीडियो ने मनी को लोगों के बीच पहचान दिलाई. भारत में टिक-टोक पर प्रतिबंध लग जाने पर उन्होंने यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो का चलन शुरू किया. उनका बिहारी अंदाज़ लोगों को बहुत पसंद आया और उनकी फैन फौलोविंग लगातार बढ़ती गई. मनी ने धीरे धीरे फिर म्यूज़िक वीडियो और एल्बम भी रिलीज़ किए, जो दर्शकों को बेहद पसंद आए.

मनी मेराज का फैन बेस बिहार और आसपास के राज्यों में ज़्यादा है, जहां भोजपुरी कंटेंट का बहुत क्रेज़ है. उन्होंने इसी लोकप्रियता का फायदा उठाया और भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा. उनकी पहली फिल्म “वेलकम” थी, जो बड़ी हिट साबित हुई. यह फिल्म मनी के करियर की एक बड़ी उपलब्धि साबित हुई, और दर्शकों से इसे ज़बरदस्त सपोर्ट मिला. मनी की नेट वर्थ की बात करें, तो 2024 के हिसाब से उनकी कुल संपत्ति लगभग ढ़ाई करोड़ रूपये है. उन्होंने यह संपत्ति यूट्यूब, इन्स्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिये अर्जित की है.

मनी मेराज ने जो सफलता हासिल की है, वह उनकी कड़ी मेहनत और लगन और आत्मविश्वास का परिणाम है. उनका जीवन एक प्रेरणा है उन सभी युवाओं के लिए जो अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं. मनी ने अपने कठिन संघर्षों को पार करते हुए एक नई पहचान बनाई और आज वह भोजपुरी सिनेमा का हिस्सा है.

Author

  • Iram Fatima

    मेरा नाम इरम फातिमा है। मैं मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हूं और मैंने पत्रकारिता करियर दो साल पहले एक अखबार के साथ शुरू किया था और वर्तमान में पिछले कुछ महीनों से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हूं और ग्लोबल बाउंड्री में असिस्टेंट कंटेंट प्रोडूसर के रूप में काम कर रही हूं।

    View all posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जीवन परिचय.

India: मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, जिनका जन्म 11 नवंबर, 1888 को मक्का, सऊदी अरब में हुआ था, भारतीय इतिहास...

More Articles Like This