Friday, March 14, 2025
No menu items!

लखनऊ में नए साल के पहले दिन हत्याकांड से दहला शहर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

अपने परिवार के सदस्यों की हत्या करने के बाद अरशद ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह खुद स्वीकार करता है कि उसने अपनी माँ और बहनों की हत्या की है, और उसके पिता ने भी इसमें उसका साथ दिया है.

Must Read
Abida Sadaf
Abida Sadafhttp://globalboundary.in
आबिदा सदफ बीते 4 वर्षों से मीडिया से जुड़ी रही हैं। इन्किलाब अखबार से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरूआत की थी। आबिदा सदफ मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद की रहने वाली हैं.

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चार बहनों और उनकी माँ की हत्या की घटना ने पूरे शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. यह घटना लखनऊ के चारबाग इलाके में मौजूद एक होटल के कमरे में घटी, जहाँ एक नौजवान ने अपने पिता के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. इस हत्या का आरोपी परिवार का ही 24 वर्षीय बेटा अरशद है, जो कि आगरा के इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया का रहने वाला है.

यह घटना 31 दिंसबर 2024 की रात की है, जब लखनऊ के थाना नाका इलाके में स्थित होटल शरनजीत में एक ही परिवार के पांच लोग ठहरे थे. परिवार के सभी सदस्य होटल के रूम नंबर 109 में रुके थे. रात के समय, आरोपी अरशद और उसके पिता ने मिलकर मां और चार बहनों रहमीन, अल्शिया, अक्शा और आलिया की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. उसने कुछ के मुँह में कपड़ा डाला और दुपट्टे से गला घोंट दिया, जबकि कुछ की कलाई ब्लेड से काट दी.

इस घटना के बाद पुलिस आगरा में मौजूद अरशद के घर के आस पास के लोगों से पूछताछ कर रही है. अरशद के पड़ोसी मोहम्मद इस्लाम ने बताया की ‘अरशद का मोहल्ले में किसी से भी अच्छा रिश्ता नहीं था. वह हर वक्त किसी न किसी से लड़ता-झगड़ता रहता था. अगर उसे अपने घरवालो से प्यार करता तो ऐसा कदम नहीं उठाता’. वहीं दूसरे पड़ोसी बाबू मासूम खां ने बताया कि ‘अरशद 8-10 दिन पहले यह कहकर अजमेर के लिए निकला था कि वह फेरी लगाने का काम करता है. वह बहुत गुस्सैल था, और हो सकता है कि गरीबी की वजह से उसने ऐसा कदम उठाया हो’.

अपने परिवार के सदस्यों की हत्या करने के बाद अरशद ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह खुद स्वीकार करता है कि उसने अपनी माँ और बहनों की हत्या की है, और उसके पिता ने भी इसमें उसका साथ दिया है. अरशद का कहना है कि मोहल्ले के लोग उसके घर को छीनना चाहते थे और उसे परेशान करते थे. उसने कई बार इस मामले को उठाया, लेकिन उसकी बातों का कोई असर नहीं हुआ. अरशद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और लोग इस हत्याकांड को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं.

अब तक की जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर लिया है. अरशद द्वारा अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या एक अपराध है, जो समाज के सामने कई सवाल सवाल को जन्म देता है. इस मामले में क्या मानसिक स्थिति एक कारण थी, या पारिवारिक विवादों का असर था, यह जाँच का विषय बना हुआ है. पुलिस की जाँच जारी है, और जल्द ही इस मामले में और जानकारी सामने आ सकती है.

Author

  • Abida Sadaf

    आबिदा सदफ बीते 4 वर्षों से मीडिया से जुड़ी रही हैं। इन्किलाब अखबार से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरूआत की थी। आबिदा सदफ मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद की रहने वाली हैं.

    View all posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जीवन परिचय.

India: मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, जिनका जन्म 11 नवंबर, 1888 को मक्का, सऊदी अरब में हुआ था, भारतीय इतिहास...

More Articles Like This