स्पेस x के मालिक एलोन मस्क ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। एलोन मस्क ने कहा कि AI के द्वारा EVM को हैक किया जा सकता है।
मस्क का बयान ऐसे समय में आया जब अभी हाल ही में भारत में लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ है। इस बयान को लेकर जहाँ एक तरफ विपक्षी खेमे को ऑक्सीजन मिला है तो वही रूलिंग पार्टी बीजेपी को मस्क का बयान पसंद नहीं आया।
बीजेपी के आईटी मिनिस्टर चंद्रशेखरन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हर टेस्ला कार को हैक किया जा सकता है”
एलोन मस्क के बयान पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने x अकाउंट पर लिखा कि
‘टेक्नॉलजी’ समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए, तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए।
आज जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका ज़ाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स EVM में हेराफेरी के ख़तरे की ओर खुलेआम लिख रहे हैं, तो फिर EVM के इस्तेमाल की ज़िद के पीछे की वजह क्या है, ये बात भाजपाई साफ़ करें।
आगामी सभी चुनाव बैलेट पेपर (मतपत्र) से कराने की अपनी माँग को हम फिर दोहराते हैं।‘टेक्नॉलजी’ समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए, तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए।आज जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका ज़ाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स EVM में हेराफेरी के ख़तरे की ओर खुलेआम लिख रहे हैं, तो फिर EVM के इस्तेमाल की ज़िद के पीछे की वजह क्या है, ये बात भाजपाई साफ़ करें।
आगामी सभी चुनाव बैलेट पेपर (मतपत्र) से कराने की अपनी माँग को हम फिर दोहराते हैं।
आपको बता दें कि इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) की विश्वसनीयता को लेकर बीते कई वर्षो से सवाल खड़े किये जा रहे है लेकिन बीजेपी इस सवाल को विपक्ष द्वारा भ्रमित बातें कहकर खारिज करती चली आ रही है।